फतेहपुर। बुधवार की रात अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता के साथ राधानगर थाने में तैनात सिपाही द्वारा अभद्रता किए जाने से नाराज होकर गुरूवार को संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर दोषी सिपाहियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की। शीघ्र ही जांच कर दोषी सिपाहियों पर कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर कार्यकर्ता थाने से हट गये।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में राधानगर थाने पहुंचे। जहां जमकर हंगामा किया। थाने के बाहर रोड पर बैठकर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सड़क जाम कर दी। घण्टों चले हंगामे से पुलिस के हाँथ पैर फूल गए। प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने कहा कि एबीवीपी के प्रदेश सहमंत्री बलराम द्विवेदी बुधवार रात अपने वाहन से जा रहे थे। इसी दौरान राधानगर थाने में तैनात सिपाही विकास औऱ अविनाश द्वारा बलराम द्विवेदी को रोक लिया गया। बलराम द्विवेदी का आरोप है कि इस दौरान सिपाहियों ने उनके साथ अभद्रता की और संगठन के बारे में भी आपत्तिजनक टिप्पणी की। प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर सीओ सिटी वीर सिंह मौके पर पहुंचे। जहां उन्होने नाराज कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि दो दिन के अंदर मामले की जांच कराकर दोषी सिपाहियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाही की जाएगी। इस मौके पर प्रदेश सह मंत्री बलराम द्विवेदी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अर्पण, विभाग सह संयोजक देवांश श्रीवास्तव, जिला संयोजक राजन, नगर मंत्री रामजी, तहसील संयोजक अयान, हिमांशू त्रिपाठी, अनुभव शुक्ला, हर्षित बाजपेई, देवेंद्र भदौरिया भी मौजूद रहे।
Check Also
फांसी के फंदे से लटकता मिला युवती का शव
फतेहपुर। खागा कोतवाली अंतर्गत बुदवन गाँव के जंगल में महन्ना ऊसर के मशरूम प्लांट में …