फतेहपुर । विकास कार्याे की रु0 10 लाख से 50 लाख तक की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी सी.इंदुमती की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने शासन की विकासपरक, लाभार्थीपरक, जनकल्याणकारी योजनाओं, निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन परियोजनाओं को गुणवत्तापूर्ण ढंग, चरणबद्ध तरीके से ससमय पूरा कराए। उन्होंने कहा कि जिन विभागो की परियोजनाओं में निर्माण कार्य चल रहा है, का विभागीय अधिकारी समयदृसमय पर निरीक्षण कर भौतिक रिपोर्ट से अवगत कराए। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं के अधिशाषी अभियंताओं को निर्देशित किया कि अपने साथ अपने अधीनस्थों को क्षेत्र में स्थलीय निरीक्षण के लिए भेजे और निर्माणाधीन परियोजना की भौतिक/गुणवत्ता की रिपोर्ट मय फोटो के साथ ही अवगत कराए, जिससे कि परियोजना ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण हो सके। उन्होंने कहा कि परियोजनाओं के निर्माण का कार्य यदि निर्धारित समय से कार्य पूर्ण नहीं हो पा रहा है तो संबंधित विभागीय अधिकारी और कार्यदायी संस्था आपस में समन्वय बनाते हुए अपडेटेड दिनांक सी0एम0आई0एस0 पोर्टल पर फीड कराए जिससे कि जिले की रैंकिंग खराब न हो। उन्होंने कहा कि जिन निर्माणाधीन परियोजनाओं में बजट की मांग के लिए उपभोग प्रमाण पत्र भेज दिया गया है , परंतु बजट अभी तक आवंटित नहीं हुआ है, के लिए शासन स्तर पर पत्राचार किया जाय। सीएमदृडैश बोर्ड की जो रिपोर्ट फीड किया जाना है ससमय फीड कराया जाय साथ ही यदि त्रुटि हो गई है तो संबंधित अधिकारी अपने मुख्यालय से समन्वय बनाते हुए सही कराए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेन्द्र प्रताप, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अशोक कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नीति त्रिपाठी, उप निदेशक कृषि राममिलन सिंह परिहार,जिला सूचना अधिकारी आर0एस0वर्मा, जिला कृषि अधिकारी बृजेश सिंह, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी, सहायक अभियंता आरईएस सहित कार्यदाई संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।