अधिवक्ताओं की समस्याएं सभी के सहयोग से हल की जाएगी: राजेन्द्र

– अधिवक्ता संघ की बैठक को संबोधित करते अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार मिश्रा।
बिंदकी, फतेहपुर। अधिवक्ताओं की समस्याएं सभी लोगों के साथ मिलकर हल करने का काम किया जाएगा। अधिवक्ताओं का सम्मान सर्वाेपरि है। इससे कोई समझौता नहीं किया जाएगा। समय-समय पर संघ की बैठक कर मुद्दों पर चर्चा कर उनका हल करने का काम किया जाएगा। यह बात अधिवक्ता संघ तहसील बिंदकी के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार मिश्रा ने अधिवक्ता संघ की बैठक में कहा।
शनिवार को कस्बे के तहसील परिसर में अधिवक्ता संघ की एक बैठक हुई जिसको संबोधित करते हुए अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि अधिवक्ताओं की सभी समस्याओं को सभी साथियों के सहयोग से हल करने का काम किया जाएगा। अधिवक्ताओं का सम्मान सर्वाेपरि है। इससे कोई समझौता नहीं किया जाएगा। बैठक में मौजूद तमाम अधिवक्ताओं ने अपने विचार प्रकट किया। जिसमें कहा गया कि कुछ अधिकारी ठीक से काम नहीं करते उनको अपनी शैली में सुधार करना होगा, वरना अधिवक्ता चुप बैठने वाले नहीं है। कहा गया कि समय-समय पर इसी प्रकार की अधिवक्ता संघ की बैठक होनी चाहिए। जिसमें विचारों का आदान-प्रदान हो सके और आगामी रूप रेखा बन सके। कहा गया कि एसडीएम न्यायिक तथा तहसीलदार न्यायिक की कोर्ट खाली है जबकि पूरी व्यवस्थाएं हैं इसलिए दोनों स्थानों पर अधिकारियों की नियुक्ति होनी चाहिए जिससे वादों का निस्तारण जल्द हो सके। स्टांप पेपर कितने का है और कितने का दिया जाएगा इसकी लिस्ट जारी होनी चाहिए। इस मौके पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार मिश्रा के अलावा महासचिव लक्ष्मी सिंह गौतम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम बाबू एडवोकेट, कनिष्ठ उपाध्यक्ष नवाब हुसैन, सुशील बाजपेई, सुरेश सिंह चौहान, ज्ञानेंद्र सिंह गौतम, आनंद शंकर वर्मा, अशोक उत्तम, शैलेंद्र अग्निहोत्री, लोकेंद्र पाल, अली अब्दुल्ला, ऋषभ कुमार, मनीष कुमार अग्निहोत्री, योगेंद्र कुमार, सूरज सिंह, अक्षय अवस्थी, श्रेय गुप्ता, दीपेंद्र कुमार, लक्ष्मण कुमार, सत्यनारायण शुक्ला, महेंद्र कुमार, देश नारायण, अरुण कुमार, लक्ष्मी नारायण, रघुराज सिंह, खेमचंद सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना

खिल गये किसानों के चेहरे, जलभराव बना मुसीबत – बारिश से मार्गो पर हुए जलभराव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *