डीसीएम ने ई-रिक्शा मे मारी टक्कर, चार छात्र घायल

चैडगरा, फतेहपुर। औग थाना क्षेत्र के गोधरौली गांव के समीप पैनम सरिया फैक्ट्री के पास नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम गाड़ी की टक्कर से ई-रिक्शा में सवार चार छात्र घायल हो गए जिसमे दो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि दो छात्रों को मामूली चोटे आई दुर्घटना के बाद पुलिस ने चालक समेत डीसीएम गाड़ी को कब्जे मे ले लिया। शनिवार की सुबह लगभग 8 बजे तेज रफ्तार डीसीएम गाड़ी ने ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दिया जिसमे सवार छात्र अभय प्रताप उम्र 12 वर्ष पुत्र विमल प्रताप सिंह चैहान व अभय प्रताप का छोटा भाई रुद्र प्रताप निवासी चैडगरा थाना कल्यानपुर जनपद फतेहपुर घायल हो गए इसके अलावा दो अन्य छात्र भी मामूली घायल हुए गंभीर घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि मामूली घायल छात्र अपने घर चले गए दुर्घटना के बाद पहुंची पुलिस ने डीसीएम चालक समेत गाड़ी को पकड़ लिया बताया जाता है की चारों छात्र औंग कस्बे के रामआसरे बालिका इंटर कॉलेज के छात्र हैं अभय प्रताप कक्षा 7 का छात्र है व उसका छोटा भाई रुद्र प्रताप कक्षा 6 का छात्र है दोनों भाई वह दो अन्य कुल चार लोग ई रिक्शा में बैठकर औंग कस्बे के राम आसरे बालिका इंटर कॉलेज पढ़ने जा रहे थे तभी रास्ते में दुर्घटना हो गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.