Breaking News

हरियाणा के ताऊ का हैरतअंगेज कारनामा: 15,000 फीट से छलांग लगाकर पोते को भी कर दिया हैरान”

हरियाणा के एक 80 वर्षीय बुजुर्ग ने ऐसा काम कर दिखाया कि देखने वाले हैरान रह गए. उम्र भले ही अस्सी पार कर चुकी हो, लेकिन उनका जज़्बा बिल्कुल जवानों जैसा निकला. 15,000 फीट की ऊंचाई से हवा में छलांग लगाते हुए उनका बेफिक्री वाला अंदाज हर किसी को चौंका गया. चेहरे पर हल्की मुस्कान, बिल्कुल शांत शरीर और पूरे आत्मविश्वास के साथ किया गया यह स्काइडाइव लोगों के लिए प्रेरणा बन गया.उनकी इस शानदार छलांग का वीडियो जैसे ही सामने आया, सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया. इसे उनके पोते अंकित ने रिकॉर्ड किया और इंटरनेट पर डाल दिया. कुछ ही घंटों में यह वीडियो हजारों नहीं बल्कि लाखों लोगों तक पहुंच गया. हर कोई इस बुजुर्ग की हिम्मत और ऊर्जा की तारीफ करता दिखाई दिया. वीडियो में अंकित अपने दादा से पूछता है कि उन्हें इतनी ऊंचाई से कूदने में डर नहीं लग रहा क्या? जवाब में दादा जी मुस्कुराते हुए कहते हैं कि वे हरियाणा से हैं और डर जैसी चीज को कभी अपने पास फटकने नहीं देते.

तैयारी के समय उनका उत्साह देखने लायक था. पैराशूट पहनकर जब वे विमान के गेट की ओर बढ़ते हैं, तो ऐसा लगता है जैसे उन्होंने इस रोमांचक अनुभव को पूरी तरह अपनाने का मन पहले ही बना लिया हो. विमान से कूदने के ठीक पहले उन्होंने गर्व से कहा कि हम हरियाणा से हैं, हम डरते नहीं हैं.

यही वाक्य अब सोशल मीडिया पर लोगों का पसंदीदा डायलॉग बन गया है, और इसे लेकर तमाम मीम्स और पोस्ट भी दिख रहे हैं. जैसे ही वे हवा में कूदते हैं, उनका पूरा शरीर ढीला और आराम से दिखाई देता है. अक्सर पहली बार स्काइडाइव करने वाले लोग घबराए हुए लगते हैं, लेकिन इन बुजुर्ग के चेहरे पर सिर्फ खुशी और रोमांच झलक रहा था. तेज हवा के बीच उनका आत्मविश्वास साफ दिख रहा था, मानो वे इस पल का लंबे समय से इंतजार कर रहे हों. नीचे आते-आते उनकी मुस्कुराहट और भी चमक उठती है, और यही चीज़ लोगों को सबसे ज्यादा भा गई.

वीडियो पर अब तक 5.8 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ आ चुके हैं. कमेंट सेक्शन में 6,000 से अधिक लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं लिखी हैं और लाखों यूज़र्स ने इसे लाइक किया है. देशभर से लोग उन्हें सलाम कर रहे हैं. कई यूजर्स का कहना है कि इस वीडियो ने उनका दिन बना दिया. कुछ ने लिखा कि इस उम्र में इतनी ऊर्जा और साहस देखकर उन्हें नई प्रेरणा मिली है.

अंकित का कहना है कि उनके दादा शायद इस तरह की छलांग लगाने वाले सबसे उम्रदराज़ व्यक्तियों में शामिल हो सकते हैं. परिवार के लिए यह क्षण बेहद खास बन गया है क्योंकि उन्होंने किसी उम्र की सीमा को नहीं माना. वे बस अपने मन का सुनते हैं और वही करते हैं जो उन्हें खुश रखता है. उनके परिवार और दोस्तों ने भी इस उपलब्धि पर गर्व जताया है.

सोशल मीडिया पर लोग लगातार उनकी तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं. किसी ने उन्हें टाऊ ऑन टॉप कहा…तो किसी ने उन्हें जज्बे की मिसाल बताया. कई लोगों ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि अगर आज वे इतने दिलेर हैं, तो अपने जवान दिनों में कैसे होंगे एक यूज़र ने तो मजे में लिख दिया कि सोचो टाऊ अपने प्राइम में कैसे होंगे!

About NW-Editor

Check Also

“पति के पैसों की मांग से परेशान नर्स ने बेटे संग 7वीं मंजिल से लगाई छलांग !

गुरुग्राम में 3 साल के बेटे को गोद में लेकर 7वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *