फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के नरैनी गांव के समीप रोड पार कर रहे कुत्ते से बाइक सवार टकरा गया। जिससे बाइक सवार दम्पति रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में उनका इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने पत्नी की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर भरसौल गांव निवासी संतोष कुमार अपनी 55 वर्षीय पत्नी रामा देवी को बाइक पर सावर कर घर वापस जा रहा था। जब उसकी बाइक कोतवाली क्षेत्र के नरैनी गांव के समीप पहुंची। तभी रोड पार कर रहे कुत्ते से टकराकर बाइक सवार दंपत्ति घायल हो गए। घायल अवस्था में दोनों को इलाज के लिए हरदो सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद पत्नी की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर पत्नी को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।
