Breaking News

चलती कार में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

लखनऊ: लखनऊ के गोमती नगर में शार्ट सर्किट से एक कार में आग लग गई। कार ड्राइवर ने गाड़ी से कूदकर जान बचाई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। मौके पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने आधे घंटे में आग पर काबू पाया। गोमतीनगर इलाके में समतामूलक से 1090 चौराहे की तरफ जाने वाले रास्ते पर बुधवार शाम करीब 5 बजे कार से अचानक धुआं निकलने लगा। धुआं निकलता देख वाहन चालक गाड़ी किनारे करके कूद गया। कुछ ही देर में कार से आग की लपटें उठने लगीं।

धू-धू कर जली कार

गाड़ी धू-धू कर जलने लगी। वहां मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया। इस दौरान करीब आधे घंटे तक सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अंकुश मित्तल ने बताया- 10 मॉल एवेन्यू, थाना गौतम पल्ली के रहने वाले मोहम्मद अली की मारुति सुजुकी कार में आग लगी थी। मोटर फायर इंजन से पंपिंग करते हुए आग को बुझाना प्रारंभ किया गया, थोड़ी ही देर में आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया। कोई जनहानि नहीं हुई।

लोगों ने बनाए वीडियो

समतामूलक चौराहे से 1090 चौराहे के बीच जलती कार को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। यहां घूमने आए पर्यटकों ने जलती कार के वीडियो बनाने शुरू कर दिए। इससे यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने भीड़ को घटनास्थल से हटाया। इसके बाद यातायात सुचारू हो सका।

About NW-Editor

Check Also

तत्काल टिकटों की काली मंडी उजागर: दो सदस्य गिरफ्तार, इंटरस्टेट गिरोह बेनकाब

1.34 लाख के टिकट बरामद लखनऊ: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) क्राइम ब्रांच लखनऊ (पूर्वोत्तर रेलवे व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *