फतेहगढ़ साहिब : लुधियाना से विवाह समारोह के दौरान बेटी की डोली छोड़कर सरहिंद वापस लौटते समय ढंडारी के पास ट्राले से कार की टक्कर में हुए दर्दनाक हादसे में दुल्हन के माता-पिता सहित 3 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए लुधियाना के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। जहां इस खबर ने पूरे पंजाब को हिला कर रख दिया.
वहीं हादसे के बाद कुछ लालची लोगों ने मौके का फायदा उठाकर इंसानियत को शर्मसार कर दिया। हादसे वाली जगह पर मौजूद कुछ लोगों ने मृतकों के शरीर से गहने, नकदी और अन्य कीमती सामान चोरी करके बेहद शर्मनाक हरकत की। हादसे वाली जगह से लोगों ने मृतकों के गले से हार, अंगूठियां, कड़े, एक एप्पल घड़ी, कुल मिलाकर 15 तोला सोना, 3 लाख रुपये नकद, और शादी में मिले करीब 2 लाख रुपये के शगुन तक चुरा लिए। इस अमानवीय कृत्य ने पूरे क्षेत्र में गुस्से और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है।
News Wani