यूपी के चंदौली जिले की कोतवाली के हलुआ मड़ाई गांव के पास सोमवार की रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। बिहार के चांद थाना निवासी दोनों सगे भाई थे और बाइक से ससुराल जा रहे थे। बिहार के कैमूर जिले के चांद थाना के पटेसर गांव निवासी राम जन्म राम के पुत्र मिथिलेश कुमार (40) और सावल (35) की ससुराल धरौली पुलिस चौकी अंतर्गत विजयनारायणपुर गांव में है।
दोनों भाई देर रात एक ही बाइक से ससुराल के लिए चले थे। दोनों हलुआ मड़ई गांव के पास पहुंचे थे तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दोनों गिर कर गंभीर रूप से जख़्मी हो गए। शोर सुनकर जब तक लोग पहुंचते एक की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज संतोष ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही दूसरे ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है। इस सबंध में सीओ सदर राजेश राय ने बताया कि सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हुई है। परिवार वालों को सूचित किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।