Breaking News

रुझानों सीट पर 27 साल बाद कांटे की टक्कर!

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगता दिख रहा है. शुरुआत 3 घंटे के रुझानों में बीजेपी ने बंपर बहुमत हासिल कर लिया है.  आम आदमी पार्टी 28 सीटों पर ही बढ़त बनाए हुए हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम में पूरे देश की नजर नई दिल्ली सीट पर है. इस सीट पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित और पूर्व सीएम साहब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश साहब सिंह वर्मा बीजेपी की टिकट पर मैदान में हैं.

यह सीट दिल्ली की लकी सीट भी मानी जाती है. यहां से जो जीत सत्ता में वही काबिज भी हुआ है. जानिए इस सीट पर कौन आगे चल रहा है.  इस सीट पर केजरीवाल कांटे के मुकाबले में फंसे हुए हैं. 8 राउंड के बाद अरविंद केजरीवाल 445 मतों से पीछे चल रहे हैं. बीजेपी के प्रवेश वर्मा आगे चल रहे हैं.  नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र दिल्ली के केंद्र में स्थित है और इसमें वीआईपी इलाके शामिल हैं, जैसे कनॉट प्लेस, लुटियन्स दिल्ली, और सरकारी कार्यालयों वाले क्षेत्र.

इस विधानसभा क्षेत्र के अधिकतर मतदाता शिक्षित और आर्थिक रूप से संपन्न हैं, सरकारी अधिकारी, व्यवसायी जैसे वोटर्स की संख्या यहां अधिक है. आइए जानते हैं इस सीट पर कौन आगे चल रहा है. दिल्ली में अब तक हुए 7 विधानसभा चुनावों में से इस सीट पर एक बार भारतीय जनता पार्टी, 3 बार कांग्रेस और 3 बार आम आदमी पार्टी को जीत मिली है. 7 में से 6 चुनावों में जीतने वाले उम्मीदवार दिल्ली के सीएम भी बने हैं.

साल 1993 के पहले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के कुंवर सेन चुनाव जीतने में सफल रहे थे. हालांकि 1998,2003 और 2008 के चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवार शीला दीक्षित चुनाव जीतने में सफल रही.  2013 में अन्ना आंदोलन के बाद हुए चुनाव में अरविंद केजरीवाल ने शीला दीक्षित को हराकर दिल्ली सीट पर अपनी बादशाहत कायम की थी. पिछले 3 चुनाव से उन्हें जीत मिल रही है.

 

About NW-Editor

Check Also

बस हमले के खिलाफ गुस्सा: बेलगावी बंद, कर्नाटक में सुरक्षा कड़ी

पिछले महीने बेलगावी में मराठी न जानने की वजह से सरकारी बस कंडक्टर पर कथित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *