Breaking News

जासूसी के आरोप में महिला यूट्यूबर गिरफ्तार: कबूलनामे ने खोले खुफिया राज

 

हरियाणा के हिसार से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। “ट्रैवल विद जो” (Travel With Jo) नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाली ज्योति पर देशविरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने का आरोप है। पुलिस ने ज्योति के साथ उसके पांच अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया है। ज्योति पिछले दो वर्षों में तीन बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुकी है और सूत्रों के अनुसार, उसे पाकिस्तान की छवि को “सुधारने” का कार्य सौंपा गया था।

चैनल के नाम पर गतिविधियों को दिया अंजाम

हिसार पुलिस ने न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन कॉलोनी से ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया। वह ट्रैवल ब्लॉगर के रूप में काम करती थी और “Travel With Jo” नाम से यूट्यूब पर एक्टिव थी। जांच में सामने आया है कि वह पाकिस्तान से लौटने के बाद भारत में संदिग्ध गतिविधियों में शामिल थी और अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल संवेदनशील जानकारियों को इकट्ठा करने और साझा करने के लिए कर रही थी।

हाई कमीशन में मुलाकात से शुरू हुई साजिश

पुलिस पूछताछ में ज्योति ने बताया कि वह वर्ष 2023 में वीजा के लिए पाकिस्तान हाई कमीशन गई थी, जहां उसकी मुलाकात अहसान उर रहीम उर्फ दानिश से हुई। वहीं से उसकी जासूसी गतिविधियों की शुरुआत हुई। दानिश से संपर्क के बाद ज्योति ने दो बार पाकिस्तान की यात्रा की और वहां उसके संपर्क बढ़ते चले गए।

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से मिली थी यूट्यूबर

ज्योति ने स्वीकार किया कि वह पाकिस्तान में अली अहवान नामक व्यक्ति से मिली, जिसने उसके रहने और घूमने का इंतजाम किया। इसी दौरान उसकी मुलाकात पाकिस्तानी इंटेलिजेंस और सुरक्षा अधिकारियों से करवाई गई। अली अहवान ने उसे खुफिया अधिकारियों के संपर्क में लाकर देशविरोधी कार्यों की ओर प्रेरित किया।

कोड नेम और ऐप्स के जरिए भेजती थी संवेदनशील जानकारी

पुलिस को दिए बयान में ज्योति ने बताया कि वह पाकिस्तान में राणा शहबाज और शाकिर से भी मिली थी। शाकिर का नंबर उसने ‘जट रंधावा’ के नाम से सेव किया, ताकि किसी को शक न हो। भारत लौटने के बाद वह व्हाट्सऐप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे माध्यमों से संपर्क में रही और गोपनीय सूचनाएं भेजती रही।

‘पर्सन नॉन ग्राटा’ घोषित हुआ पाकिस्तानी संपर्क

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अहसान उर रहीम उर्फ दानिश को भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने पहले ही ‘पर्सन नॉन ग्राटा’ घोषित कर दिया था। अब ज्योति को भी उसी श्रेणी में शामिल किया गया है। यह दर्शाता है कि उसका नेटवर्क कितना गहरा और खतरनाक था।

पूछताछ जारी, अदालत में किया जाएगा पेश

हिसार पुलिस के अनुसार, शनिवार दोपहर बाद ज्योति मल्होत्रा को अदालत में पेश किया गया। उसके पांच अन्य साथियों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह जानने में जुटी है कि इस नेटवर्क से जुड़े और कौन-कौन लोग देश में सक्रिय हैं।

 

About NW-Editor

Check Also

‘हाउसफुल 5’ के इवेंट में मचा कोहराम, अक्षय कुमार ने रोती औरतें और बच्चों को देख संभाला माहौल

  मुंबई: फिल्म ‘हाउसफुल 5’ इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। फैंस बेसब्री से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *