पुरानी रंजिश को लेकर युवक के साथ मारपीट

– घायल युवक की मां ने दी तहरीर, मुकदमा दर्ज
– सीएचसी में उपचार कराता घायल युवक।
बिंदकी, फतेहपुर। पुरानी रंजिश को लेकर युवक के साथ चार लोगों ने जमकर मारपीट की। घायल की मां ने एक ज्ञात व तीन अज्ञात लोगों पर पुत्र के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के बहरौली गांव की महिला ननकी पत्नी शिव शंकर सोनकर अपने घायल पुत्र छोटू उर्फ सोनू को लेकर कोतवाली बिंदकी पहुंची। ननकी देवी ने पुलिस को एक तहरीर दिया। बताया कि उनका पुत्र छोटू उर्फ सोनू बुधवार की देर रात को बाइक से बिंदकी कस्बे के गंगा गेस्ट हाउस में एक बारात कार्यक्रम में आ रहा था। तभी गांव का रहने वाले एक व्यक्ति समेत तीन अज्ञात लोगों ने बिंदकी कस्बे के समीप पावर हाउस के निकट मवेशी बाजार के सामने पुत्र को रोका और पुरानी रंजिश को लेकर उसके साथ जमकर मारपीट की। पुलिस ने घायल छोटू उर्फ सोनू का मेडिकल गुरुवार की सुबह कराया और महिला की शिकायत पर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

About NW-Editor

Check Also

झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना

खिल गये किसानों के चेहरे, जलभराव बना मुसीबत – बारिश से मार्गो पर हुए जलभराव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *