पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर मां-बेटे समेत 4 श्रद्धालुओं की मौत!

बाराबंकी में बस और टेंपो ट्रैवलर की टक्कर हो गई। हादसा रविवार सुबह 5 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लोनी कटरा थाना क्षेत्र के फूटहा भवनियपुर गांव के पास हुआ। छत्तीसगढ़ से अयोध्या जा रही बस खराब होने के चलते हाईवे पर किनारे खड़ी थी। इसी दौरान महाराष्ट्र से अयोध्या जा रही टेंपो ट्रैवलर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ट्रैवलर के अंदर बैठे सभी श्रद्धालु फंस गए। पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने टेंपो ट्रैवलर को गैस कटर से काटकर शवों और घायलों को निकाला। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया सभी मृतक महाराष्ट्र के हैं। मृतकों में दो महिला और दो पुरुष हैं। इनके नाम दीपक, सुनील बाडमेर, अनुसुइया और जयश्री हैं। सुनील बाडमेर और अनुसुइया मां-बेटे हैं। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैवलर बस से चिपक गई। गैस कटर मंगाकर ट्रैवलर को काटा गया। करीब दो घंटे के रेस्क्यू के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा सका। पुलिस ने बताया कि हादसे की शुरुआती वजह ओवर स्पीड है। ट्रैवलर की स्पीड 120 के करीब थी। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है।

About NW-Editor

Check Also

“दिल्ली एयरपोर्ट पर ATC फेल होने से 300 फ्लाइट्स लेट, देशभर में एयर ट्रैफिक अस्त-व्यस्त”

दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार को एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम में तकनीकी खराबी की वजह से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *