बांदा। शुक्रवार 21-02-2025 को प्रातः 11 बजे जिलाधिकारी कार्यालय के महर्षि वामदेव सभागार में यूनीसेफ द्वारा प्रेषित अधिकारियों द्वारा, अपर जिलाधिकारी ( वि०/ रा०) की मौजूदगी में आपदा प्रबंधन( क्लाइमेट चेंज) के सम्बन्ध में कार्यशाला सम्पन्न हुई।
जिसमें जनपद के विविध विभागों के अधिकारियों द्वारा कार्यशाला में प्रतिभाग किया।
शुक्रवार की मीटिंग में मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारी, अधिशाषी अभियंता जल संसाधन, जल निगम, अधिशाषी अधिकारी केन प्रखण्ड, अधिशाषी अधिकारी सिंचाई प्रखण्ड तृतीय, जनपद की समस्त सी पी डी पी ओ, एवं खण्ड शिक्षा अधिकारियों ने शिरकत किया।
आज की कार्यशाला में डा० चन्द्र पाल एम ओ मेडिसिन, विमल कुमार वर्मा वी पी जे एन एल आर, किशन कुमार मिश्रा खण्ड शिक्षाधिकारी बिसंडा, प्रवीण कुमार सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र , राजेश कुमार सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी कमसिन, संतोष कुमार वर्मा सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी बबेरू, ओम प्रकाश मिश्रा खण्ड शिक्षा अधिकारी नरैनीराम प्रकाश सी पी डी पी ओ कमसिन, प्रियांशी सी पी डी पी ओ बिसंडा, राय साहब यादव सी पी डी पी ओ बबेरू आदि मौजूद रहे। राजेश कुमार अपर जिलाधिकारी ( वि०/ रा०) ने जनपद में गर्मी से बचाव एवं सावधानियों की जानकारी प्रदान किया। यूनीसेफ से आज अधिकारी घनश्याम मिश्रा ने बुन्देलखण्ड में सूखे से निपटने, गर्मी से समाधान, लू से बचाव आदि की महत्वपूर्ण जानकारी दी, तथा इसे धरातल में लाने हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, एवं प्राथमिक विद्यालयों में साप्ताहिक शिक्षण के लागू करने के खण्ड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किए। जिला आपदा विशेषज्ञ प्रभाकर सिंह ने आपदाओं से प्रभावों के लिए सरकार द्वारा आर्थिक मदद की जानकारी दी गई।
