Breaking News

धौलपुर में तेज रफ्तार ट्रक दो बाइक सवारों पर पलटा, मौत!

धौलपुर. शहर में 132 केवीए के सामने बाड़ी सड़क मार्ग पर मंगलवार शाम ऑटोमोबाइल सामान से भरा तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर पलट गया. इसके पास से गुजर रहे दो बाइक सवार ऑटोमोबाइल सामान तले दब गए. पल भर में ट्रक के समान में आग लग गई. आग से दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से झुलस गए. मौके पर भीड़ जमा हो गई. दोनों बाइक सवार को निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई थी,जिसे जयपुर रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया.

स्थानीय लोगों ने बताया कि बाड़ी की तरफ से ट्रक तेज गति से धौलपुर शहर की तरफ आ रहा था. 132 केवीए के सामने चालक ने ट्रक से संतुलन खो दिया. ट्रक पलट गया. ट्रक के बगल से ओवरटेक कर रहे दो बाइक सवार युवक भी ट्रक के समान के नीचे दब गए. पल भर में ट्रक के ऑटोमोबाइल के समान में आग लग गई. बाइक सवार अरविंद और करुआ आग की चपेट में आ गए. दोनों गंभीर रूप से झुलस गए.लोगों ने सामान हटाकर दोनों बाइक सवारों को निकाला. सूचना पर पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा एवं सीओ सिटी मुनेश मीणा मौके पर पहुंचे. दोनों युवक को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में 20 वर्षीय अरविंद को मृत घोषित कर दिया. 19 वर्षीय करुआ की नाजुक हालत होने पर जयपुर रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

सीओ मुनेश मीणा ने बताया कि मृतक का शव जिला अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया है. क्रेन की मदद से ट्रक हटाया. उन्होंने बताया कि आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. अरविंद और करुआ पेट्रोल पंप से बाइक में पेट्रोल भरवाकर भोगीराम कॉलोनी में शादी में जा रहे थे, लेकिन पंप से निकलते ही हादसे का शिकार हो गए.

सीसीटीवी फुटेज वायरल : खौफनाक घटना का सीसीटीवी फुटेज की सामने आया है. सोशल मीडिया पर इस दुर्घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. ट्रक चालक लापरवाही से गाड़ी को ड्राइव कर रहा है. बीच सड़क पर लहराते हुए ट्रक को चल रहा है. इसके बाद ट्रक संतुलन खोने के बाद पलट जाता है, जिसके नीचे दोनों बाइक सवार युवक दब जाते हैं.

About NW-Editor

Check Also

केदारनाथ यात्रा में बड़ा हादसा, बोल्डर गिरने से मौत की चपेट में आए श्रद्धालु

  देहरादून: देश भर के भक्तो की भीड़ बाबा केदारनाथ (Baba Kedarnath) के दर्शन के लिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *