– गन्ने की जमकर हुई बिक्री, श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर
चौराहे पर गन्ने की खरीददारी करते लोग।
फतेहपुर। जिले में कार्तिक मास की एकादशी का पर्व आज पूरे उत्साह, श्रद्धा और उमंग के साथ मनाया गया। सुबह से ही मंदिरों में घंटा-घड़ियाल की गूंज, भजन-कीर्तन की मधुर धुन और घर-घर में पूजा-पाठ का दौर शुरू हो गया। शहर के प्रमुख बाजारों लाला बाजार, चौक चौराहा, बाकरगंज, पत्थरकटा चौराहा, पटेलनगर चौराहा, शादीपुर, वर्मा चौराहा समेत अन्य स्थान गन्ने की खुशबू और रौनक से सराबोर रहे। दूरदराज के गांवों से आए सैकड़ों किसान सुबह पांच बजे से ही चौराहों पर डेरा जमाकर गन्ना बेंचने लगे और शाम ढलने तक उनकी बिक्री का सिलसिला जारी रहा।
एकादशी पर गन्ना चढ़ाने और दान करने की परंपरा के चलते इसकी मांग आसमान छूती नजर आई। किसानों ने बताया कि इस बार मौसम अनुकूल रहा, जिससे गन्ने की फसल लहलहाई और गुणवत्ता भी बेहतर रही। महिलाएं और बच्चे हाथों में गन्ने लिए घर लौटते दिखे। धार्मिक महत्व के साथ-साथ इस पर्व ने स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बल दिया। मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना हुई। कई परिवारों ने व्रत रखा और शाम को फलाहार के साथ गन्ने का प्रसाद बांटा।

News Wani