बकेवर, फतेहपुर। स्वम्भू शिवलिंग बाबा श्री बूढ़ेनाथ स्वामी मंदिर, मुसाफा धाम में होने वाले 42वें विशाल रुद्रयज्ञ एवं रासलीला के लिए आमंत्रण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में बुधवार को समिति के पदाधिकारियों में सोमनाथ तिवारी (लेखाकार), गौरव शुक्ला (सह संचालक) ने बकेवर थाना क्षेत्र के मुसाफा चौकी प्रभारी राकेशचंद्र शर्मा को आमंत्रित किया है। समिति के सदस्यों ने आमंत्रण पत्र सौंपते हुए आयोजन की विस्तृत जानकारी दी और धार्मिक अनुष्ठान में सहभागिता की अपील की। चौकी प्रभारी ने सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने का आष्वासन देते हुए कहा कि आयोजन के दौरान विशेष सतर्कता बरती जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि रात्रि के कार्यक्रमों में गश्ती बढ़ाई जाएगी, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। गौरतलब है कि यह पावन अनुष्ठान 24 फरवरी से 4 मार्च 2025 तक चलेगा, जिसमें कलश यात्रा, कांवड़ यात्रा, रुद्राभि
