??????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

महाशिवरात्रि पर रोटी घर ने कराया भंडारा, बांटी ठंडाई

– भजन कीर्तन से सराबोर हुआ माहौल

फतेहपुर। अनवरत कई वर्षों की भांति इस आज महाशिवरात्रि के अवसर पर नारी स्मिता फाउंडेशन द्वारा सिद्धपीठ श्री तांबेष्वर मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। साथ ही भजन कीर्तन कर के श्रृद्धालुओं का मन मोह लिया। संचालिका स्मिता सिंह की माने तो विगत गई वर्षों से प्रसाद वितरण एवम मैट बिछाने का काम रोटी घर द्वारा किया जा रहा है। वहीं आज प्रातःकाल से ही रोटी घर के सदस्यों ने स्टॉल लगाकर ठंडाई का वितरण भव्यता के साथ किया गया। उमड़ी श्रृद्धालुओ की भीड़ ने भगवान भोलेनाथ का प्रसाद ग्रहण किया। साथ गगनभेदी जयकारों से समूचा प्रांगण गुंजायमान रहा। इसके अलावा पूरे दिन भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर नीरजा चौहान, विवेक मिश्रा, श्रेय शुक्ला, प्रशांत पाटिल, राजकुमार, रीतिक, नीरज, लोकेश त्रिपाठी, प्रिंस, प्रशांत, राजा गुप्ता, यश प्रताप सिंह, भोले, अमित गुप्ता, मधु गुप्ता, रीता सिंह, साधना चौरसिया, वंदना द्विवेदी, बृजेश बाजपेई, प्रांशु द्विवेदी, मृदुल शुक्ला, अंकित चौहान, संगीता द्विवेदी, राजेश्वर भदौरिया, ऋषिक केसरवानी आदि मौजूद रहें।

About NW-Editor

Check Also

13 अप्रैल को होने वाले सामूहिक विवाह महायज्ञ के बांटे निमंत्रण

– श्री दोसर वैश्य बाल गोपाल मंडल कानपुर के सामूहिक विवाह महायज्ञ में जनपद से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *