बांदा। पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 01.03.2025 को गिरवां पुलिस द्वारा जबरन उठा ले जाने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है । गौरतलब हो कि दिनांक 28.02.2025 को शिवकेश पुत्र रामऔतार द्वारा थाना गिरवां पर अपने बहनोई को कुछलोगो द्वारा जबरन उटा ले जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना गिरवां पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत करते हुये व थाना गिरवां पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये युवक को सकुशल बरामद कर घटना मे शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है । तथा घटना में प्रयुक्त 02 चार पहिया वाहन व 09 अदद मोबाइल बरामद कर लिया गया है
गिरफ्तार अभियुक्त
1. लवकेश राजपूत पुत्र रामपाल निवासी बगमऊ थाना लवकुश नगर जनपद छतरपुर म0प्र0
2. साहिल रादपूत पुत्र सुरेश राजपूत निवासी बगमऊ थाना लवकुश नगर जनपद छतरपुर म0प्र0
3. क्रिन्स राजपूत पुत्र नीरज रीजपूत निवासी बगमऊ थाना लवकुश नगर जनपद छतरपुर म0प्र0
बरामदगी-
▪️02 अदद कार – (KIA सोनेट बिना नं0 प्लेट, मारूति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर UP95H7772) ।
▪️02 अदद जंजीर पीली धातु व अक कंगन सफेद धातु ।
▪️09 अदद मोबाइल
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. थाना प्रभारी श्री राधाकृष्ण तिवारी ।
2. उ0नि0 सतीशचन्द्र ।
3. उ0नि0 मनोज यादव ।
4. उ0नि0 कृष्ण कुमार तिवारी ।
5. मु0आ0 शिवविशाल चन्देल ।
6. का0 आशु सिंह ।
7. का0 सौरभ सिंह ।
8. का0 सचिन पटेल शामिल रहे।
