विजयीपुर, फतेहपुर। कुछ दिनों पूर्व हुए पहलगाम के आतंकी हमले का जवाब मिशन सिंदूर के जरिए भारत सरकार ने दिया मिशन पूर्ण रूप से सफल होने के उपलक्ष्य में रामचरित मानस का पाठ व कन्या भोज का ग्रामीणों ने किए आयोजन। विजयीपुर क्षेत्र के सिलमी गढ़वा में सोमवार को रामचरित मानस पाठ व कन्या भोज का आयोजन किया गया ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व हुए पहलगाम में आतंकी हमले जिसमे 27 लोगों की जन गई थी जिसके जवाबी कार्यवाही में भारत सरकार व भारतीय सेना ने जिस तरह से मिशन सिंदूर को सफल बनाकर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है मिशन सिंदूर के सफल होने के उपलक्ष्य में ग्रामीणों ने रामचरित मानस पाठ व कन्या भोज का आयोजन किया है। इस मौके पर शिवेश त्रिपाठी, अंकुर त्रिपाठी, नीलेश तिवारी, छोटू सिंह, आशीष यादव, गिरधारी अग्रहरि आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।