Breaking News

महावीर इण्टर कालेज कसारा मऊ के इण्टर कालेज के छात्रो का आज विदाई समारोह सम्पन्न हुई।

मऊ जनपद के शिक्षा क्षेत्र कोपागंज के महावीर इण्टर कालेज कसारा मऊ में आज इण्टर कालेज के छात्र – छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर महावीर इण्टर कालेज कसारा के प्रधानाचार्य रामदर्श यादव जी ने बच्चो को बतलांए कि परीक्षा नजदीक है और आप लोग ध्यान केंद्रित कर पढ़ाई पर ध्यान आकर्षित कर अपने भविष्य की तैयारी करे। और बच्चों के अभिभावक को भी उन्होने कहा कि आप लोग बच्चो के मनोबल को बढाये। इस अवसर पर प्रबन्धक रामजन्म यादव, प्रधानाचार्य रामदर्श यादव, मास्टर रामकरन, मनीष कुमार ,अंकित कुमार आदि अनेक विद्यालय के अध्यापक गण मौजूद रहे।विकास, अभिषेक, निखिलेश, सत्यवंत, वादल, निलेश, तेगबहादुर, किशन, सत्यम, नितेश, नवदीप, पीयूष, अंजलि,संध्या, काजल, दीक्षा, रीमा, सरिता, रजनी, रागिनी राजभर, सपना निशा नन्दनी जानकी संगीता, संजना रागिनी राव,गुड़िया आदि अनेक छात्र छात्राओं की विदाई की गई।

About NW-Editor

Check Also

शैक्षिक भ्रमण पर रवाना होते पी एम श्री कन्यारीपुर के बच्चे

मऊ जनपद शिक्षा क्षेत्र कोपागंज के कन्यारीपुर स्थित पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय कन्यारीपुर के छात्रो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *