Breaking News

सड़क पर बेकाबू बस का कहर, मचा हड़कंप

जयपुर-अजमेर हाइवे पर मौखमपुरा में आज करीब 3.45 बजे हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जानकारी के मुताबिक, सभी लोग भीलवाड़ा के रहने वाले थे और महाकुंभ में स्नान करने जा रहे थे। एसपी आनंद कुमार शर्मा ने बताया, रोडवेज बस जयपुर से अजमेर जा रही थी और एक ईको कार अजमेर से जयपुर की ओर आ रही थी। इसी दौरान अचानक रोडवेज बस का टायर फट गया।

इससे बस बेकाबू हो गई। उसने डिवाइडर क्रॉस कर दूसरी तरफ से आ रही कार को हादसे में ईको कार बुरी तरह पिचक गई। जिससे कार के अंदर बैठे सभी आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार सभी लोग भीलवाड़ा के रहने वाले थे। जानकरी के मुताबिक, भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी इलाके के रहने वाले सभी लोग भीलवाड़ा से महाकुंभ में स्नान करने प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) जा रहे थे।

कार सवार मृतकों की पहचान दिनेश कुमार पुत्र मदनलाल रेगर, बबलू मेवाड़ा पुत्र मदन मेवाड़ा, किशन पुत्र श्रीजानकी लाल, रविकांत पुत्र मदनलाल, बाबू रेगर पुत्र मदनलाल, नारायण निवासी बड़लियास (भीलवाड़ा) और प्रमोद सुथार पुत्र मूलचंद निवासी मुकुंदपुरिया (भीलवाड़ा) के रूप में हुई।

हालांकि, एक शव की पहचान अभी नहीं हुई है। घटना के प्रत्यक्षदर्शी इसाक खान और प्रहलाद ने बताया कि टायर फटने के बाद बस डिवाइडर को पार कर गई। यह बस जयपुर की तरफ से जोधपुर डिपो से आ रही थी। अचानक बस के आगे वाला टायर फट गया, जिससे बस डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ चली गई। कार में फंसे शवों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

About NW-Editor

Check Also

शादी कार्ड पढ़ते ही कांप उठे मेहमान – आखिर क्या था लिखा?

राजस्थान- जयपुर में होने वाली शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *