पंडित जे०एन०कालेज में CPET (कॉमन पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा) हुई सकुशल संपन्न

 

-कुल ,133 अभ्यर्थियों में 6 ने छोड़ी परीक्षा

बांदा। अटल बिहारी बाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित वर्ष 2025 की (कॉमन पैरामेडिकल)CPET प्रवेश परीक्षा आज आज पंडित जवाहरलाल नेहरू डिग्री कॉलेज बांदा में सकुशल संपन्न हुई। जिसमें 133 छात्र-छात्राओं में 6 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी कुल 133 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा में किया प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों का समय प्रातः 8:30 बजे से एंट्री की गई परीक्षा सुबह 11:00 बजे आरंभ होकर अपराहन 1:20 पर समाप्त हुई।
परीक्षा केंद्र मे 3 कमरों में 133 बच्चों के बैठने की उचित व्यवस्था की गई थी।
केंद्र प्रभारी एवं प्राचार्य प्रोफेसर डॉo के oएसoकुशवाहा के द्वारा अवगत कराया गया कि सभी परीक्षार्थियों की परीक्षा सकुशल संपन्न की गई जिसमें हमारे विद्यालय के डॉo रमेश कुमार शुक्ला सहायक केंद्र अध्यक्ष ,डॉoसंदीप सिंह, मुख्य कक्ष निरीक्षक डॉoमनोज कुमार अस्थाना, अतिरिक्त कक्ष निरीक्षक डॉo सर्वेश निगम एवं अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय केंद्र से आए हुए डॉoअभिषेक कुमार एवं राहुल पवार की देखरेख में परीक्षा को सकुशल संपन्न कराया गया। परीक्षा केंद्र मे बच्चों को गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए ठंडा शीतल जल की व्यवस्था कराई गई। सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के सहयोग से सभी कक्षाओं में बच्चों को समय-समय पर शीतल जल उपलब्ध कराया गया ताकि बच्चों का समय खराब ना हो और उनको अपने स्थान पर जल मिल सके। एवं विद्युत व्यवस्था में जनरेटर की व्यवस्था की गई ताकि लाइटके आवागमन से किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न हो सके। पुलिस प्रशासन केंद्र में मौजूद रहा एवं पूरे समय स्टाफ के साथ मौजूद रही।

About NW-Editor

Check Also

तमंचा कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

  बांदा। पुलिस अधीक्षक बांदा श्री पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *