आवेदन की अंतिम तिथि हुई 18मई 2025 एवं 19 मई 2025 तक ऑनलाइन शुल्क जमा कर सकते है।
- ब्यूरो संजीव शर्मा
इटावा चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा (UPCATET)-2025 के प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया दिनांक 17 मार्च 2025 से प्रारंभ होकर दिनांक 07 मई 2025 तक थी, जिसे विस्तारित करते हुए दिनांक 18 मई 2025 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया एवं 19 मई 2025 तक ऑनलाइन शुल्क जमा कर सकते है। प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालयो में संचालित विभिन्न विषयों में युवा वर्ग अपनी रुचि के अनुसार पाठ्यक्रम का चयन कर सकते है। यह प्रवेश परीक्षा 11 केंद्रों पर दिनांक 11 व 12 जून 2025 को संपन्न कराई जाएगी।
कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज इटावा परिसर के अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) एन के शर्मा ने बताया कि कृषि एवं तकनीकी विषयों में शिक्षा, रोजगार एवं स्वरोजगार की अपार संभावनाएं है। जो विद्यार्थी इटावा में संचालित कृषि इंजीनियरिंग, दुग्ध प्रौद्योगिकी, मत्स्य विज्ञान में या विश्वविद्यालय के अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हो वह विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट https://upcatet.net एवं www.csauk.ac.in पर सूचना विवरणिका पढ़कर प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन कर सकते है।