Breaking News

मां के लौटने से पहले दो बच्चो की मौत, इस हालत में मिले शव

ओडिशा के कालाहांडी जिले के लांजीगढ़ ब्लॉक के तालबोरा गांव में एक हृदयविदारक हादसे में दो मासूम बच्चों की जलकर मौत हो गई. घटना उस समय हुई जब उनकी मां पास के जंगल से लकड़ियां इकट्ठा करने गई थी. इस दौरान पीछे से खेत में बनी झोपड़ी में आग लग गई. जानकारी के अनुसार, बिशी माझी का 5 वर्षीय बेटा और सुशारी माझी की 4 वर्षीय बेटी खेत में बनी झोपड़ी में खेल रहे थे. इसी दौरान झोपड़ी में अचानक आग लग गई, और जब तक किसी को इस हादसे का पता चलता, तब तक दोनों बच्चे जलकर मौत के मुंह में समा चुके थे.

ऐसे में लकड़ियां इकट्ठा करके लौटने पर जब सुशारी माझी ने झोपड़ी को जलता हुआ पाया, तो वह बेसुध होकर गिर पड़ी. सुशारी माझी को बेहोश देखकर गांववालों ने किसी तरह उन्हें संभाला, लेकिन बच्चों को नहीं बचाया जा सका. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है। दुखी माता-पिता के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे. मृत बच्चों का अंतिम संस्कार गांव के श्मशान में कर दिया गया है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है. वहीं जिला प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. झोपड़ी में आग कैसे लगी, इसको लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं. क्या यह कोई हादसा था या किसी अन्य कारण से आग लगी? ग्रामीणों ने इस घटना की विस्तृत जांच की मांग की है. पीड़ित परिवार बेहद गरीब है और रोजी-रोटी के लिए संघर्ष कर रहा था. ऐसे में प्रशासन से उम्मीद है कि उन्हें बीपीएल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, या अन्य राहत योजनाओं का लाभ मिलेगा.

About NW-Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *