सिविल लाइंस क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने रामपुर निवासी युवक पर दुष्कर्म करने और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया। पीड़िता ने एसएसपी को प्रार्थनापत्र देकर कार्रवाई की मांग की। पीड़ित युवती ने अपने प्रार्थनापत्र में बताया कि रामपुर जनपद के टांडा थाना क्षेत्र के गांव में उसकी बुआ रहती हैं। 2019 में फुफेरी बहन की शादी में शामिल होने वह बुआ के घर गई थी। वहां उसकी मुलाकात बुआ के गांव में रहने वाले एक युवक से हो गई थी।
युवक ने युवती का मोबाइल नंबर ले लिया और बातचीत शुरू कर दी। पीड़िता कहना है कि आरोपी ने उसे शादी करने का झांसा दिया। एक दिन कोतवाली क्षेत्र के बुध बाजार स्थित होटल में मिलने के लिए बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी ने वीडियो भी बना लिया। पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने शादी करने का भरोसा देकर शांत करा दिया। बाद में पीड़िता ने शादी के लिए कहा तो आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दबाव बनाने लगा। आरोप है कि वीडियो के जरिये आरोपी छह साल तक ब्लैकमेल करता रहा।
तीन फरवरी की शाम करीब सात बजे उसने आरोपी को फोन कर शादी के लिए कहा तो उसने साफ इन्कार कर दिया और दबाव बनाने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता का कहना है कि उसने आरोपी के बड़े भाई से शिकायत की तो उसने जान से मारने की धमकी दी। आरोपी के बहनोई ने शादी करवाने के लिए 20 लाख रुपये की मांग की। एसएसपी सतपाल अंतिल ने सिविल लाइंस थाना प्रभारी को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए।