बांदा। पुलिस अधीक्षक बांदा श्री पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध शस्त्रों तथा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में थाना कालिंजर पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त को अवैध तमंचा तथा अवैध गांजे की खेती करने वाले एक अन्य अभियुक्त को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है । गौरतलब हो कि दिनांक 18/19.06.2025 की रात्रि को गश्त एवं चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त सिकन्दर बक्स पुत्र जाफर निवासी नौगवां थाना कालिंजर को एक अवैध तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315बोर के साथ ग्राम गुढ़ाकला से गिरफ्तार किया गया । बता दें कि जाफर बक्स उपरोक्त गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त व गैंग डी-4 का सदस्य भी है । इसी क्रम में थाना कालिंजर पुलिस द्वारा ग्राम लहौरा से अवैध गांजे की खेती करने वाले एक अन्य अभियुक्त मुन्ना प्रसाद तिवारी पुत्र बोड़ीलाल निवासी लहौरा को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त द्वारा अपने खेत में बने ट्यूबवेल के पास अवैध गांजे की खेती की जा रही थी । मौके से 6.3 किलोग्राम अवैध हरा गांजा बरामद हुआ है ।
पकड़ने वाली पुलिस टीम में
1. श्री पवन कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी गुढ़ाकला
2. उ0नि0 श्री भरत लाल सरोज
3. उ0नि0 श्री सतीश चन्द्र गौतम
4. कां0 सुमित पाल
5. कां0 शिवम प्रताप सिहं
6. कां0 राहुल राठौर
7. कां0 कमलेश यादव शामिल रहे