Breaking News

फाइव स्टार होटल में ‘डू नॉट डिस्टर्ब’ बोर्ड लगाकर सुसाइड नोट अपलोड!

मुंबई में एनिमेशन इंडस्ट्री से जुड़े 41 साल के शख्स ने मुंबई के फाइव स्टार होटल के टॉयलेट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, इतना ही नहीं खुदकुशी से पहले एनिमेटर ने अपनी कंपनी की वेबसाइट पर अपने इस आखिरी कदम के पीछे की वजह और पत्नी के नाम आखिरी संदेश लिखकर अपलोड कर दिया. मृतक एनिमेटर का नाम निशांत त्रिपाठी है, जिसने 28 फरवरी को मुंबई के एक पांच सितारा होटल में रूम बुक किया और फिर आत्महत्या का मैसेज कंपनी की वेबसाइट पर अपलोड किया.

इस दौरान कोई होटल का कमरा ना खोले इसके लिए दरवाजे पर ‘डू नॉट डिस्टर्ब’ का साइन बोर्ड भी लगा दिया. घटना तब सामने आई जब मृतक की मां ने पुलिस को शिकायत की, जिसके आधार पर एयरपोर्ट पुलिस ने मृतक निशांत की पत्नी के खिलाफ BNS की धारा 108 के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक निशांत ने अपनी मां अपने भाई और अपनी बहन सभी के नाम आखिरी संदेश छोड़ा और अपनी पत्नी अपूर्वा और उसकी मौसी को अपनी मौत का जिम्मेदार बताते हुए कंपनी की वेबसाइट पर संदेश लिखा.

मुंबई के फाइव स्टार होटल में सुसाइड से पहले निशांत त्रिपाठी ने अपनी पत्नी अपूर्व के लिए लिखा, ”हाय, जब तक तुम यह पढ़ोगी, मैं चला जाऊंगा. जो कुछ हुआ उसके लिए अपने आखिरी क्षणों में मैं तुमसे नफरत कर सकता था, लेकिन मैं नहीं करूंगा. इस पल के लिए मुझे प्रेम पसंद है. मैंने तब तुमसे प्यार किया था, अब भी तुमसे प्यार करता हूं और जैसा कि मैंने वादा किया था, यह प्यार फीका नहीं पड़ने वाला है.” उसने आगे लिखा, ”मेरी मां जानती है कि मेरे द्वारा सामना किए गए अन्य सभी संघर्षों के अलावा, तुम और प्रार्थना मौसी भी मेरी मौत के लिए जिम्मेदार हैं इसलिए, मैं तुमसे विनती करता हूं, अब उसके पास मत जाओ. वह पहले से ही टूट चुकी है. उसे शांति से शोक मनाने दो.’

‘सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद निशांत त्रिपाठी की मां ने मुंबई के एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. आत्महत्या के बाद पहले तो पुलिस ने ADR दाखिल किया और बाद में मां की शिकायत के आधार पर BNS की धारा 108 के तहत निशांत की पत्नी अपूर्व पारीक और उसकी मौसी प्रार्थना मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज कराई. मृतक निशांत की मां नीलम त्रिपाठी कानपुर की रहने वाली है. उन्होंने पुलिस को बताया कि निशांत की पत्नी की पहले भी शादी हो चुकी थी और उनका तलाक हो चुका था. उसके बाद अपूर्व निशांत से किसी पार्टी में मिली थी जहां उनकी जान पहचान हुई. दोनों के बीच रिश्ता ठीक नहीं चल रहा था और उनका तलाक भी होने वाला था.

सूत्रों ने दावा किया कि निशांत एनीमेशन इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ था. वो विरार का रहने वाला था और कथित तौर पर पत्नी से प्रताड़ित होकर आत्महत्या से कुछ दिनों पहले मुंबई के एक होटल में शिफ्ट हो गया था. 28 फरवरी को निशांत ने अपने कमरे के दरवाजे पर ‘डू नॉट डिस्टर्ब’ का बोर्ड लगा दिया और बाथरूम में फांसी लगा ली. काफी समय तक कोई जवाब नहीं दिया तो होटल के कर्मचारियों ने ‘मास्टर Key’ का इस्तेमाल करके उसके कमरे में प्रवेश किया और उसे रस्सी से हुक से लटका हुआ पाया. बाद में होटल स्टाफ ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. एयरपोर्ट पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को जांच के दौरान एक सुसाइड नोट मिला जो निशांत ने अपनी कंपनी के वेबसाइट पर अपलोड किया था और उस पर पासवर्ड भी लगा रखा था.

About NW-Editor

Check Also

एमपी में कांग्रेस का मंच धड़ाम, प्रदेशाध्यक्ष समेत कई नेता घायल!

मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन रंगमहल चौराहे पर प्रदर्शन के बीच कांग्रेस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *