Breaking News

गाजा में खाना लेते समय फिर गोलीबारी; 32 की मौत, 232 घायल, अस्पतालों में हाहाकार

 

गाजा: रविवार को दक्षिणी गाजा के राफा शहर और मध्य गाजा के नेत्जारिम कॉरिडोर में खाना बांटने के दौरान हुई गोलीबारी में कम से कम 32 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई, जबकि 232 से अधिक लोग घायल हो गए। स्थानीय प्रशासन और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों ने इस हमले के लिए इजराइली सेना को जिम्मेदार ठहराया है, हालांकि सेना ने इन आरोपों से इनकार किया है और मामले की जांच की बात कही है।

राफा में सहायता वितरण केंद्र पर हुई गोलीबारी

गाजा के सरकारी मीडिया कार्यालय के अनुसार, रविवार को राफा में एक सहायता वितरण केंद्र के पास इजराइली सेना ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें 31 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 200 से अधिक लोग घायल हुए। राफा में अमेरिकी एजेंसी GHF (Global Humanitarian Foundation) द्वारा भोजन वितरण किया जा रहा था। भूख से बेहाल सैकड़ों फिलिस्तीनी नागरिक खाना लेने के लिए वहां जमा हुए थे।

मध्य गाजा में भी गोलीबारी

इसी दिन मध्य गाजा के नेत्जारिम कॉरिडोर में भी एक अन्य सहायता केंद्र पर गोलीबारी हुई। इसमें 1 फिलिस्तीनी की मौत और 32 लोग घायल हो गए। यह क्षेत्र इजराइली सैन्य गतिविधियों के लिए जाना जाता है और पहले भी हिंसक घटनाओं का गवाह रहा है।

इजराइली सेना का गोलीबारी में शामिल होने से इनकार

इजराइली सेना ने इन घटनाओं पर सफाई देते हुए कहा है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि उनके सैनिकों की गोलीबारी से सहायता केंद्र के पास कोई घायल हुआ हो। सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं” और यदि कोई सैन्य कार्रवाई हुई है, तो उसका विवरण बाद में साझा किया जाएगा।

27 मई से अब तक 49 मौतें

अल-जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, 27 मई से 1 जून के बीच खाद्य सामग्री के वितरण के दौरान गोलीबारी में 49 फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है, जबकि 300 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

अस्पतालों में बेड फुल, गंभीर मरीजों के लिए जगह नहीं

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, रविवार की गोलीबारी में घायल 179 लोगों में से 30 की हालत नाजुक बनी हुई है। रेड क्रिसेंट के एक स्वास्थ्यकर्मी ने बताया कि अस्पतालों में भीड़ इतनी बढ़ चुकी है कि इमरजेंसी वार्ड, ऑपरेशन थिएटर और आईसीयू में मरीजों को रखने की जगह नहीं बची है। कई मरीजों को जमीन पर या खुले में उपचार दिया जा रहा है।

फिलिस्तीनी प्रशासन ने अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप की मांग की

फिलिस्तीनी प्रशासन और कई मानवाधिकार संगठनों ने इन घटनाओं को मानवता पर हमला करार दिया है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की गई है कि गाजा में युद्धविराम और राहत कार्यों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

About NW-Editor

Check Also

थाईलैंड से दिल्ली आ रही एयर इंडिया फ्लाइट की आपात लैंडिंग से मचा हड़कंप!

  थाईलैंड में एअर इंडिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। मीडिया रिपोर्ट्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *