बसपा के सम्मेलन में संगठन मजबूती पर हुई चर्चा

– पंचायत चुनाव में मजबूत भागीदारी की नेताओं ने कही बात

फतेहपुर। बहुजन समाज पार्टी के आयोजित जिला स्तरीय सम्मेलन में जहां संगठन मजबूती को लेकर चर्चा की गई वहीं नेताओं ने आगामी पंचायत चुनाव में मजबूत भागीदारी को लेकर भी अपनी-अपनी बात रखी।
सम्मेलन का आयोजन सुहाग मैरिज लान में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मंडल प्रभारी राजू गौतम व विषिश्ट अतिथि पूर्व विधायक मुरलीधर गौतम ने षिरकत की। सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंडल प्रभारी ने कहा कि पार्टी के संगठन को बढ़ाने व जोड़ने के लिए जिले की सभी विधानसभाओं में सेक्टर व बूथों को मजबूत करना होगा। इसके लिए बहुजन समाज भाईचारा कमेटियों में काम करने वाले कार्यकर्ताओं को जोड़कर विधानसभाओं को मजबूत किया जाए। इसके अलावा उन्होने पंचायत स्तर पर होने वाले चुनाव में मजबूत भागीदारी के लिए भी अपनी बात कार्यकर्ताओं के समक्ष रखी। महिलाओं, गरीब, दलित, पिछड़ी व सामान्य जातियों पर किए जा रहे अत्याचार की समीक्षा करके कानून का राज जिले में स्थापित किए जाने की बात कही गइ्र। सम्मेलन में सिपाही लाल यादव, संदीप जडेजा, सूर्यपाल लोधी, महेष मिश्रा, नरेष चन्द्र नागर, अरूण पटेल, रामनरायण निशाद, बाबूषंकर विष्वकर्मा, अरविन्द चौधरी, बृजेन्द्र गौतम, मुन्नालाल गौतम, अषोक कुमार कोरी, फूलचन्द्र, मो0 हाषिम भी मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना

खिल गये किसानों के चेहरे, जलभराव बना मुसीबत – बारिश से मार्गो पर हुए जलभराव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *