न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श बांदा। देहात कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत के ग्राम पंचायत गुरेह गांव के बस स्टैंड के पास लो वोल्टेज व बिजली कटौती को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने बिसंडा मार्ग किया जाम , आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ की जमकर नारेबाजी , घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, नगर मजिस्ट्रेट संदीप केला, एसडीओ देववृत आर्या , जाम लगाए ग्रामीणों को आश्वासन देकर खुलवाया जाम, लगभग 2 घंटे तक बिसंडा मार्ग पर को ग्रामीण लगाये रहे जाम, अनूप सिंह प्रधान प्रतिनिधि,बबली सिंह, अशोक प्रजापति चिल्ली प्रधान, मनोज दीक्षित, रिंकू परिहार,चुनारू, मुनारू, सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
Check Also
10.47 करोड़ की योजना भ्रष्टाचार की बेल चढ़ी
बांदा। सिंचाई विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से करोड़ों की योजना का बंदर …