Breaking News

ली जे-म्यांग ने ली राष्ट्रपति पद की शपथ, दक्षिण कोरिया को मिला नया नेतृत्व

 

सोल: दक्षिण कोरिया के नये राष्ट्रपति ली जे-म्यांग ने बुधवार को औपचारिक रूप से पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। देश के 21वें राष्ट्रपति ने नेशनल असेंबली बिल्डिंग में पद और गोपनीयता की शपथ ली। श्री जे-म्यांग ने शपथ लेने के बाद कहा कि उनको राष्ट्रपति चुनाव में जिन लोगों का समर्थन प्राप्त हुआ है वह उनके सदा आभारी रहेंगे। बहुमत वाली उदारवादी डेमोक्रेटिक पार्टी के श्री जे-म्यांग ने 49.42 प्रतिशत समर्थन हासिल किया और रूढ़िवादी पीपुल पावर पार्टी के अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी किम मून-सू को 8.27 प्रतिशत अंकों के बड़े अंतर से हराया।

गौरतलब है कि यह चुनाव उस असाधारण राजनीतिक संकट के बाद हुआ है, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति यून सुक योल को दिसंबर 2024 में मार्शल लॉ लगाने की कोशिश की थी, जिन्हें बाद में महाभियोग का सामना करना पड़ा था। श्री यून ने अपने पांच वर्षीय कार्यकाल के बीच 03 दिसंबर 2024 को मार्शल लॉ का एलान किया था, जिससे दक्षिण कोरिया ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया चौंक गई थी। यह 1987 में लोकतंत्र की बहाली के बाद पहली बार था जब किसी राष्ट्रपति ने ऐसा कदम उठाया था। श

पथ ग्रहण समारोह में पार्लियामेंट, सुप्रीम कोर्ट, संवैधानिक न्यायालय और चुनाव निगरानी संस्था के प्रमुखों के साथ-साथ सांसदों और कैबिनेट सदस्यों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम से पहले नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जे-म्यांग ने सोल राष्ट्रीय कब्रिस्तान में श्रद्धांजलि अर्पित की, जहां देश के लिए बलिदान देने वालों को दफनाया गया है।

About NW-Editor

Check Also

थाईलैंड से दिल्ली आ रही एयर इंडिया फ्लाइट की आपात लैंडिंग से मचा हड़कंप!

  थाईलैंड में एअर इंडिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। मीडिया रिपोर्ट्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *